सूर्य मकर राशि में आ चुके हैं। इसके साथ ही शादियों का सीजन फिर शुरू हो गया है। यह जनवरी से अप्रैल तक रहेगा। इसके बाद जुलाई में शादियों के मुहूर्त रहेंगे।
- जातिवाचक संज्ञा के 100 उदाहरण : क्या है जातिवाचक संज्ञा? 100 उदाहरणों के साथ जानें इसके उपयोग और महत्त्व
- UP Police Bharti 2023: कब जारी होगा यूपी पुलिस सिपाही का नोटिफिकेशन? जानें भर्ती से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- स्मार्टफोन यूजर्स सीख सकते हैं देश की 22 अलग-अलग भाषा, सरकार देगी टेस्ट पास करने पर सर्टिफिकेट Bhasha Sangam Mobile App: अगर आप भी अलग-अलग राज्यों की भाषा सीखना चाहते हैं तो सरकारी की तरफ से जारी किए गए इस ऐप से सीख सकते हैं. इसमें 22 भाषा शामिल हैं. एप में देखें
- श्री आदित्य हृदय स्तोत्रम् (अर्थ सहित) | भगवान् सूर्य के प्रसिद्ध बारह नाम | श्री सूर्य कवचम् | श्री सूर्याष्टकम् | आरती सहित)
- हर कष्ट को दूर करने वाले हैं हनुमान जी के 12 नाम
शुक्र ग्रह अस्त हो जाने से मई और जून में शादियां नहीं हो पाएंगी। जुलाई से नवंबर के पहले हफ्ते तक देवशयन होने से मुहूर्त नहीं होंगे। फिर 12 नवंबर से 14 दिसंबर तक शादियों का सीजन रहेगा। बनारस, उज्जैन, पुरी, राजस्थान और गुजरात के पंडितों के मुताबिक 2024 में शादियों के लिए कुल 55 शुभ मुहूर्त रहेंगे।
Bạn đang xem: शादियों का सीजन शुरू: वसंत पंचमी और अक्षय तृतीया पर कोई मुहूर्त नहीं, मई-जून में शुक्र अस्त के कारण नहीं बजेगी शहनाई
Xem thêm : भारत में सड़क सुरक्षा नियमों की सूची
जनवरी और मार्च में खर मास की वजह से कम मुहूर्त जनवरी के पहले 15 दिनों में सूर्य धनु राशि में रहा। इस कारण धनुर्मास होने से शादियों के लिए मुहूर्त नहीं थे, लेकिन 16 तारीख से शादियां शुरू हो रही हैं। 31 जनवरी तक 9 विवाह मुहूर्त रहेंगे।
फिर 12 मार्च तक शादियों के मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में आ जाएगा। इस कारण खर मास शुरू होगा जो 15 अप्रैल तक रहेगा। ज्योतिष के मुताबिक इस एक महीने में शुभ काम की मनाही होती है, इसलिए इन दिनों मुहूर्त नहीं होते हैं। इसके बाद अगला मुहूर्त 18 अप्रैल को रहेगा।
Xem thêm : 100+ Fruits Name in Hindi and English (फलों के हिन्दी और इंग्लिश नाम)
इस साल अक्षय तृतीया और वसंत पंचमी पर नहीं हो पाएंगी शादियां 14 फरवरी 2024 को वसंत पंचमी है। इसे शादी के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है, लेकिन इस बार वसंत पंचमी पर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक इस नक्षत्र में शादी नहीं की जाती है। इस कारण वसंत पंचमी पर विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा।
10 मई 2024 को अक्षय तृतीया रहेगी। ये दिन भी शादियों के लिए बड़ा अबूझ मुहूर्त होता है। इस बार अक्षय तृतीया पर शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण शादी का मुहूर्त नहीं होगा। इस तरह दो बड़े अबूझ मुहूर्त वाले दिनों में भी शादियां नहीं होंगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान में इन दोनों दिनों में बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह भी होते हैं।
मई-जून 2024 में शुक्र अस्त इसलिए मुहूर्त नहीं 29 अप्रैल को शुक्र, सूर्य के नजदीक आ जाएगा। सूर्य के नजदीक जो भी ग्रह आता है उसे अस्त माना जाता है। शुक्र 61 दिन तक अस्त रहेगा। ज्योतिष का कहना है कि शुक्र के अस्त हो जाने से शादियों के लिए मुहूर्त नहीं होते हैं। 28 जून को शुक्र ग्रह के उदय होने के बाद शादियां शुरू होंगी और 15 जुलाई को देवशयन होने तक मुहूर्त रहेंगे।
Nguồn: https://craftbg.eu
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 21, 2024 7:17 pm