भारत में सोने की कीमत और खपत दोनों ही ज्यादा है. कीमत चाहे जितना भी अधिक हो, लोग उसकी खरीदारी करते ही हैं. भारत में शादी-ब्याह के वक्त भी सोने की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन सोने की खरीदारी के दौरान आप ‘तोला’ शब्द को काफी सुनते होंगे. क्या आप जानते हैं तोला के पीछे की कहानी क्या है और 1 तोला में कितने ग्राम होते हैं?
- Blog
- Press Release: Press Information Bureau
- Pregnancy Diet Plan: प्रेग्नेंसी के 8 हफ्तों में क्या खाएं और क्या नहीं खाएं, इस दौरान महिलाओं का Diet Chart कैसा होना चाहिए, एक्सपर्ट से जानिए
- Gold Rate in Kanpur – 21st November 2024
- Solah Somvar Vrat: श्रावण नहीं तो इस मास से रखें सोलह सोमवार का व्रत, जानिए तिथि, पूजा विधि से लेकर उद्यापन विधि तक
1 तोला में कितना ग्राम?
भारत में एक तोला 11.6638 ग्राम के बराबर होता है. हालांकि भारत में कई जौहरी आसान गणना के लिए एक तोला का वजन 10 ग्राम तक बताते हैं. वहीं यूनाइटेड किंगडम और पाकिस्तान जैसे देशों में 1 तोला क्रमश: 11.7 ग्राम और 12.5 ग्राम के बराबर होता है. ग्राम की तुलना में तोला की क्या है कीमत?
Bạn đang xem: 1 तोला में कितना ग्राम होता है सोना, जान लीजिए फिर कभी नहीं खाएंगे धोखा
क्या है सोने का भाव?
बताते चलें कि दिवाली के बाद से ही सोना और चांदी कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. गुरुवार, 15 नवंबर तक दिल्ली में 700 रुपये की गिरावट के साथ गोल्ड के रेट 77,050 रुपये प्रति ग्राम हो गया था. इसके साथ चांदी की कीमत में भी 2,310 रुपये की गिरावट देखी गई थी जिसके बाद इसकी कीमत 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे.
Xem thêm : डॉ. बी.आर. की शताब्दी एक वकील के रूप में अम्बेडकर का नामांकन
ये भी पढ़ें- यहां मिलता है सबसे सस्ता सोना, 10 ग्राम की कीमत सिर्फ इतनी
क्या होता है तोला?
तोला जिसे टोलाह या टोल भी कहा जाता है, सोना और चांदी को मापने की एक प्राचीन इकाई है. भारत और साउथ एशिया में 1833 के आसपास इसकी शुरुआत हुई थी. इसका उद्देश्य अनाज और कीमती धातुओं के सही आदान-प्रदान को आसान बनाने के लिए किया जाता है. तोला शब्द की जड़ें वैदिक काल में हैं. पुराने समय में इसका इस्तेमाल मसाले और सोने जैसी वस्तुओं के साथ व्यापार करने के दौरान मापन के लिए होता था.
Nguồn: https://craftbg.eu
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 18, 2024 4:41 pm