सपने में सांप दिखना शुभ या अशुभ, स्वप्न में सांप के काटने या दौड़ाने का क्या मतलब? जानें इन संकेतों का महत्व

सपने में सांप दिखना शुभ या अशुभ, स्वप्न में सांप के काटने या दौड़ाने का क्या मतलब? जानें इन संकेतों का महत्व

सपने में सांप दिखना शुभ या अशुभ, स्वप्न में सांप के काटने या दौड़ाने का क्या मतलब? जानें इन संकेतों का महत्व

सपने में सांप को देखना शुभ या अशुभ

देवघर (झारखंड): नींद में सपने आना आम बात है. कई सपने ऐसे होते हैं, जो सुख की अनुभूति कराते हैं, ऐसे सपनों को देखने के बाद लोग जागने पर खुश रहते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे सपने भी होते हैं जो डरा देते हैं. ऐसे सपनों को देखकर इंसान नींद से जाग जाता है और जागने के बाद भी उसके मन में तमाम शंकाएं चलती रहती हैं. ऐसा ही डराने वाला सपना सांप का भी होता है. अक्सर लोग सपने में सांप देखने के बाद उसका कारण ढूंढने में लग जाते हैं.

सपने में सांप दिखाई देने का मतलब जीवन में कुछ न कुछ जरूर घटित होने वाला है. सांपों से जुड़े सपने कुछ शुभ तो कुछ अशुभ संकेत करते हैं. इसका प्रभाव मानव जीवन पर जरूर पड़ता है. सांप को काल भी माना गया है. ऐसे में सांप का सपने में दिखना मृत्यु का संकेत होता है. सांप पितृ भी माने गए हैं. ऐसे में कई बार सांप का दिखना धन आगमन की सूचना लेकर भी आता है. देवघर के ज्योतिषाचार्य ने सपने में सांप दिखने के तमाम संकेतों के बारे में यहां बताया है.

ढेर सारे सांप दिखें तो… देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि इंसान सपने तो देखता ही है. लेकिन, कुछ सपने जीवन में किसी घटना की ओर संकेत करते हैं. कई लोग लगातार सांपों से जुड़े सपने देखते हैं. सांपों से जुड़े कुछ सपने मानव जीवन में अच्छे संकेत तो कुछ बुरे संकेत करते हैं. जैसे अगर आप एक साथ कई सांप सपने में देख लेते हैं तो समझ जाइए आपके जीवन में कुछ बुरा होने वाला है. इससे पहले आप सतर्क हो जाएं. इसके अलावा भी सांप के सपनों के कई संकेत मिलते हैं. यहां विस्तार से जानें…

सपने में सांप डसे तो… कई लोगों को सपने में सांप काट लेता है. इससे उनकी नींद खुल जाती है. लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि यह शुभ संकेत है. इसका मतलब आपका अच्छा समय आने वाला है.

सपने में सांप आपको दौड़ा ले तो… अगर सपने में सांप आपका पीछा करते या दौड़ाता दिखे तो समझ जाइए कि आपके पीछे मुसीबत लगी हुई है. यह स्वप्न अशुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि कोई मुसीबत आप पर या परिवार पर आने वाली है.

सांप और नेवले की लड़ाई अगर आप सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखते हैं तो समझ जाइए असल जिंदगी में आप किसी विवाद में फंसने वाले हैं. कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाना पड़ सकता है.

काला सांप फन उठाए दिखे तो… अगर आप सपने में काले सांप को फन उठाएं देखते हैं तो समझ जाइए कि आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है. धन की वृद्धि होने वाली है. यह सपना शुभ संकेत देता है.

सपने में बार-बार सांप किसी तरह दिखाई देना अगर आप सपने में बार-बार सांप को देख रहे हैं तो समझ जाइए की आपकी कुंडली में पितृ दोष या कालसर्प दोष है. बार-बार सपने में सांप को देखना अशुभ माना जाता है. इन दोषों की शांति कराएं. क्योंकि सांप पूर्वज भी माने गए हैं.

Tags: Deoghar news, Religion 18, Local18

This post was last modified on November 18, 2024 9:13 am