Dream Astrology: क्‍या आपको भी आते हैं भोजन से जुड़े ऐसे सपने? धन-संपत्ति, करियर पर डालते हैं ऐसा असर!

Dream Astrology: क्‍या आपको भी आते हैं भोजन से जुड़े ऐसे सपने? धन-संपत्ति, करियर पर डालते हैं ऐसा असर!

Dream Astrology: क्‍या आपको भी आते हैं भोजन से जुड़े ऐसे सपने? धन-संपत्ति, करियर पर डालते हैं ऐसा असर!

सपने में बहुत सारा खाना बनाते हुए देखना

Dream interpretation about food in hindi, सपने में भोजन दिखने का मतलब: भोजन के बिना जीवन की कल्‍पना करना भी मुश्किल लगता है. भोजन से ही हमें ऊर्जा मिलती है. रात को सपने में यदि भोजन नजर आए तो इसका भी बड़ा महत्‍व है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र में सपने में खाना दिखने के कई शुभ-अशुभ मतलब बताए गए हैं. भोजन से जुड़े सपने भविष्‍य में धन लाभ होने, तरक्‍की मिलने, खुशियां मिलने आदि के संकेत भी देते हैं. आइए जानते हैं सपने में भोजन दिखने से जुड़े कुछ खास सपने और उनका मतलब.

सपने में खाना देखने का मतलब

सपने में खुद को खाना खाते हुए देखना: यदि सपने में खुद को खाना खाते हुए देखें तो इसका मतलब है कि व्‍यक्ति की कोई शारीरिक समस्‍या जल्‍द ही ठीक होने वाली है. उसे बीमारी से राहत मिलने वाली है.

सपने में ढेर सारा खाना देखना: यदि सपने में बहुत सारा खाना देखें, जैसे ढेर सारे मेहमानों के लिए लजीज खाना या पार्टी का खाना देखें तो इसका मतलब है कि आपको जल्‍द ही ढेर सारा पैसा मिलने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी होने वाली है.

सपने में खुद को खाना बनाते हुए देखना: सपने में खुद को खाना बनाते हुए देखें तो इसका मतलब है कि आपको जल्‍द ही कोई अच्‍छी खबर मिलने वाली है. आपको तरक्‍की मिल सकती है.

सपने में खुद को दूध पीते हुए देखना: सपने में खुद को दूध पीते हुए देखना बहुत अच्‍छा होता है. यह आपको जल्‍द ही धन-वैभव, सुख और मान-सम्‍मान मिलने का इशारा देता है.

सपने में पके हुए चावल देखना: यदि आप सपने में ढेर सारा चावल देखें तो यह बहुत शुभ होता है. इसके अलावा खुद को चावल खाते हुए देखना या किसी को परोसते हुए देखना भी पैसा मिलने का संकेत देता है. साथ ही शुभ समाचार मिलने का संकेत भी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

This post was last modified on November 18, 2024 11:59 pm