नई दिल्ली (जेएनएन)। एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल जितना अधिक किया जाता है उतने ही उसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े होते रहे हैं। डिवाइस को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका खुद अपने गैजेट्स को लेकर अलर्ट रहना होता है। लेकिन कभी-कभी हमें पता नहीं चलता की कोई हमारी निजी जानकारी में सेंध लगाए बैठा है।
- Direct Selling क्या हैं, कैसे काम करती हैं ? फायदे और नुकसान
- Mahashivratri 2023: पूरे देश में हैं 12 ज्योतिर्लिंग, जानिए इनके बारे में
- किडनी स्टोन के लिए काल है यह पौधा, बड़ी से बड़ी पथरी को भी कर देता है गायब!
- (a + b + c)^2 Formula
- 12460 शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों को तीन दिनों में आवंटित होंगे स्कूल, आदेश जारी; जानिए क्या होगी प्रक्रिया – 12460 teacher recruitment
लोगों को पता भी नहीं चलता की कोई उन्हें ट्रैक कर रहा है। कई लोगों को शक होता है पर वो पता नहीं लगा पाते की कोई उन्हें ट्रैक तो नहीं कर रहा। यहां हम कुछ ऐसे कोड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं की कहीं आपको कोई ट्रैक तो नहीं कर रहा या आपकी कॉल कहीं फॉरवर्ड तो नहीं की जा रही।
Bạn đang xem: क्या आपका फोन कोई ट्रैक कर रहा है, इन कोड्स की मदद से लगाएं पता
आइए जानें इन कोड्स के बारे में:
Xem thêm : ये हैं भगवान विष्णु के 16 पार्षद, दो को तीन जन्म में बनना पड़ा था राक्षस
कोड: ##4636##इस कोड की मदद से फोन की बैटरी, वाई-फाई कनेक्शन टेस्ट, मॉडल नंबर, रैम जैसी सभी जानकारी पता की जा सकती है।
कोड: *#21#आपको शक है की कहीं आपके मैसेज या कॉल को डाइवर्ट तो नहीं किया हुआ तो इस कोड से इस बात का पता लगाया जा सकता है।
कोड: *#62#इस कोड से यह पता लगाया जा सकता है की आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट तो नहीं किया गया।
Xem thêm : प्रेमानंद महाराज ने बताए राधा जी के 28 नाम, जाप करने से कट जाते हैं सारे दुख-दर्द!
कोड: ##002#इस कोड की मदद से आप फोन की सभी कॉल फॉरवार्डिंग को डी-एक्टिवेट कर सकते हैं।
इन चारों कोड्स की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं की कहीं आपके फोन के साथ कोई छेड़-छाड़ तो नहीं की गई। अगर हां तो आप अपनी निजी जानकारी लीक होने से रोक सकते हैं। खुद को इस तरह की घटनाओं से बचाने का यही तरीका है की अपने फोन को अपने पास रखें और उसकी सुरक्षा को लेकर सजग रहें।
यह भी पढ़ें:
स्मार्टफोन में यह एक सेटिंग करने के बाद नहीं होगा वायरस अटैक
Nguồn: https://craftbg.eu
Danh mục: शिक्षा