Chhath Puja 2024: आस्था का महापर्व छठ हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. छठ पूजा की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस कठिन व्रत को महिलाएं घर की खुशहाली और संतान की सलामती के लिए रखती हैं. इसे सूर्य षष्ठी, छठ, छठी और डाला छठ जैसे नामों से भी जाना जाता है. छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है. हालांकि, इस साल छठ पूजा की तिथि (Chhath Puja Date) को लेकर एकबार फिर उलझन की स्थिति बन रही है. ऐसे में यहां जानिए किस दिन होगा नहाय खाय और खरना (Kharna) और कब की जा सकेगी छठ पूजा.
- 1 and 2 Minute Speech on Value of Time
- धारा 156 (3) और 202 सीआरपीसी : सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व संज्ञान और संज्ञान को बाद के चरण में मजिस्ट्रेट की शक्ति का फर्क समझाया
- Solah Somvar Vrat: श्रावण नहीं तो इस मास से रखें सोलह सोमवार का व्रत, जानिए तिथि, पूजा विधि से लेकर उद्यापन विधि तक
- क्रिया MCQ Quiz in हिन्दी – Objective Question with Answer for क्रिया – मुफ्त [PDF] डाउनलोड करें
- डॉ. बी.आर. की शताब्दी एक वकील के रूप में अम्बेडकर का नामांकन
Diwali Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर किस दिन मनाई जाएगी दिवाली, काशी विद्वत परिषद ने फाइनल की डेट
Bạn đang xem: Chhath Puja Date: इस साल 5 या 7 नवंबर, किस दिन की जाएगी छठ पूजा, यहां जानें सही तारीख
छठ पूजा कब है | Chhath Puja 2024 Date
Xem thêm : 20 Muhavare in Hindi | 20 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग
हर साल छठ पूजा दिवाली से 6 दिन बाद की जाती है. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 7 नवंबर की देररात 12 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 8 नवंबर की देररात 12 बजकर 34 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में 7 नवंबर, गुरुवार के दिन ही संध्याकाल का अर्घ्य दिया जाएगा और सुबह का अर्घ्य अगले दिन 8 नवंबर को दिया जाना है.
नहाय-खाय कब होगा
इस साल नहाय-खाय (Nahay Khay) 5 नवंबर, मंगलवार के दिन होगा. पंचांग के अनुसार, नहाय खाय कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थि तिथि पर किया जाता है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं गंगा या अन्य किसी पवित्र नदी में स्नान और ध्यान के बाद सूर्य देव की पूजा करती हैं.
खरना कब है
Xem thêm : 1 Foot Mein Kitne Inch Hote Hain
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर खरना मनाया जाता है. खरना के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और छठी मैया की पूजा में लीन रहती हैं. इस साल खरना 6 नवंबर, बुधवार के दिन है.
डुबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देना
7 नवंबर के दिन छठ पूजा का तीसरा दिन है जिसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसकी अगली सुबह 8 नवंबर, शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाना है. इसके साथ ही छठ पूजा की समाप्ति हो जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Nguồn: https://craftbg.eu
Danh mục: शिक्षा