‘मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है ‘अभ्यास होना’ या आदी होना’। मुहावरे अक्सर छोटी कक्षाओं से लेकर कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछा जाता है। इस ब्लॉग में महत्वपूर्ण 20 Muhavare in Hindi उनके अर्थ और वाक्य प्रयोग के साथ दिए गए हैं।
- सामान्य ज्ञान के 10 प्रश्न उत्तर( top 10 gk question)
- जैन धर्म – 24 तीर्थंकर – Jain Mandir Kakori
- How Much Money for 100k Views on Youtube in India? –
- ओन्डेम 2 एमजी/5एमएल सिरप (30): इस्तेमाल, साइड इफेक्ट, कीमत और खुराक | फार्मईज़ी
- किडनी स्टोन के लिए काल है यह पौधा, बड़ी से बड़ी पथरी को भी कर देता है गायब!
1. मुहावरा – नजरबंद करनाअर्थ – जेल में रखनावाक्य प्रयोग – गाँधी जी को अंग्रेजो ने कई बार नजरबंद करके रखा था।
Bạn đang xem: 20 Muhavare in Hindi | 20 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग
2.मुहावरा – धरना देनाअर्थ – अड़कर बैठनावाक्य प्रयोग – सत्याग्रही मंत्री की कोठी के सामने धरना दे रहे है।
3. मुहावरा – दीवारों के कान होनाअर्थ – किसी गोपनीय बात के प्रकट हो जाने का खतरावाक्य प्रयोग – दीवारों के भी कान होते हैं। अतः तुम लोग बात करते समय सावधानी रखा करो।
4.मुहावरा – थक कर चूर होनाअर्थ – बहुत थक जानावाक्य प्रयोग – मई की धूप में चार कि० मी० की पैदल यात्रा करने के कारण मैं तो थककर चूर हो गया हूँ।
5. मुहावरा – तिनके का सहाराअर्थ – थोड़ी-सी मददवाक्य प्रयोग – मैंने मोहित की जब सौ रुपए की मदद की तो उसने कहा कि डूबते को तिनके का सहारा बहुत होता है।
6. मुहावरा – डंका बजानाअर्थ – प्रभाव जमानावाक्य प्रयोग – आस्ट्रेलिया ने सब देशों की टीमों को हरा कर अपना डंका बजा दिया।
Xem thêm : व्यंजन संधि के 100 उदाहरण | Vyanjan Sandhi ke Udaharan
7. मुहावरा – टाँग अड़ानाअर्थ – अड़चन डालनावाक्य प्रयोग – हर बात में टाँग ही अड़ाते हो या कुछ आता भी है तुम्हे ?
8. मुहावरा – जूते पड़नाअर्थ – बहुत निंदा होनावाक्य प्रयोग – अभी आपको मेरी बात समझ में नहीं आ रही। जब जूते पड़ेंगे तब समझ में आएगी।
9. मुहावरा – छोटा मुँह बड़ी बातअर्थ – हैसियत से अधिक बात करनावाक्य प्रयोग – अध्यापक ने विद्यार्थियों को समझाया कि हमें कभी छोटे मुँह बड़ी बात नहीं करनी चाहिए, वरना पछताना पड़ेगा।
10. मुहावरा – जख्म पर नमक छिड़कनाअर्थ -दुःखी या परेशान को और परेशान करनावाक्य प्रयोग – जब सोहन भिखारी को बुरा-भला कहने लगा तो मैंने कहा कि हमें किसी के जख्म पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए।
11.मुहावरा – टक्कर खानाअर्थ – बराबरी करनावाक्य प्रयोग – जो धूर्त हैं उनसे टक्कर लेने से क्या लाभ ?
12. मुहावरा – ठिकाने लगानाअर्थ – मार डालनावाक्य प्रयोग – अपहरणकर्ताओं ने भवन के बेटे को ठिकाने लगा ही दिया।
13. मुहावरा – डंके की चोट परअर्थ – खुल्लमखुल्लावाक्य प्रयोग – शेरसिंह जो भी काम करता है, डंके की चोट पर करता है।
Xem thêm : Important Days in July 2024: National and International Special Dates List
14. मुहावरा – दिल बाग-बाग होनाअर्थ – अत्यधिक हर्ष होनावाक्य प्रयोग – वर्षों बाद बेटा घर आया तो माता-पिता का दिल बाग-बाग हो गया।
15. मुहावरा – घब्बा लगनाअर्थ – कलंकित करनावाक्य प्रयोग – मोहन ने चोरी करके खुद पर धब्बा लगा लिया।
16.मुहावरा – प्राणों की बाजी लगानाअर्थ – जान की परवाह न करनावाक्य प्रयोग – चिंता मत करो। प्राणों की बाजी लगाकर वह तुम्हारी रक्षा करेगा।
17.मुहावरा – नाम डुबोनाअर्थ – प्रतिष्ठा, मर्यादा आदि खोनावाक्य प्रयोग – सीमा ने घर से भाग कर अपने माँ-बाप का नाम डुबो दिया।
18. मुहावरा – जी खट्टा होनाअर्थ – मन में वैराग पैदा होनावाक्य प्रयोग – मेरे दादाजी का तो शहर से जी खट्टा हो गया है। वे अब गाँव में ही रहते हैं।
19. मुहावरा – छलनी कर डालनाअर्थ – शोक-विह्वल कर देनावाक्य प्रयोग – तुम्हारी जली-कटी बातों ने मेरा कलेजा छलनी कर डाला है, अब मुझसे बात मत करो।
20. मुहावरा – चहल-पहल होनाअर्थ – रौनक होनावाक्य प्रयोग – दिवाली के कारण आज बाजार में बहुत चहल-पहल है।
उम्मीद है, ये 20 Muhavare in Hindi आपके लिए लाभदायक रहे होंगें। यदि आप हिंदी व्याकरण के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।
Nguồn: https://craftbg.eu
Danh mục: शिक्षा