Dream Interpretation : सोते समय सपना देखना एक सामान्य प्रक्रिया है. सपने में अक्सर वही चीजें देखी जाती हैं, जो दिन भर में आपके साथ घटी हों परंतु कई बार कुछ ऐसे सपने दिखाई देते हैं, जिनका हमारी दिनचर्या से कोई संबंध नहीं होता. ये सपने आपको आने वाले भविष्य में होने वाली प्रिय-अप्रिय घटना की तरफ संकेत करते हैं. इन सपनों से अच्छा और बुरा दोनों तरह का संकेत मिलता है. यदि आप सपने में खुद को पूजा करते हुए देखते हैं तो यह भी आपके लिए बड़ा संकेत माना जाता है. इस विषय में स्वप्न शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं सपने में खुद को या परिजनों के साथ पूजा करते देखने का क्या मतलब होता है.
- सपने में गुलाब का फूल देखना हो सकता है अच्छा शुकन जानिए पूरा सच! – Sapne Me Gulab Dekhna Ho Sakta Hai Achha Sukan Janiye Pura Sach!
- ख्वाब में छोटा बच्चा देखने की ताबीर/Khwab mein chota bacha dekhna
- 4 डरावने सपने करते हैं कई बड़े इशारे, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, स्वप्न शास्त्र में बताए हैं शुभ-अशुभ संकेत
- सपने में मिट्टी का चूल्हा देखना sapne mein mitti ka chulha dekhna सपने में बहुत सारे चूल्हे देखना » VahanStar.Com
- सपने में खुद को किसी से लड़ाई करते हुए देखना sapne mein khud Ko kisi se ladai karte hue dekhna सपने में युद्ध करते हुए देखना .सपने में भाई से झगड़ा करते हुए देखना. » VahanStar.Com
सपने में खुद को पूजा करते देखना
स्वप्न शास्त्र की अनुसार, यदि आप खुद को सपने में पूजा करते हुए देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. यह सपना आपकी अटूट भक्ति का प्रतीक माना गया है. इसका अर्थ है कि आप पूरी तरह से भगवान की भक्ति में लीन हो चुके हैं. इस सपने को घर की समृद्धि का भी संकेत माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा सपना देखने पर आपके घर में कुछ अच्छा परिवर्तन हो सकता है. जिसका आपके जीवन पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. इस तरह का सपना देखने के बाद देव दर्शन जरूर करना चाहिए.
Bạn đang xem: सपने में खुद को पूजा-पाठ करते देखने का क्या है अर्थ? कोई शुभ-अशुभ संकेत तो नहीं, जानें क्या कहता है स्वपन्न शास्त्र
Xem thêm : सपने में जीवित व्यक्ति को मृत अवस्था में देखना हो सकता है इस बात का संकेत
यह भी पढ़ें – 7 दिन बाद सूर्य का महा गोचर, मेष सहित 3 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, नौकरी में तरक्की के योग
मंदिर में पूजा करते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति खुद को सपने में मंदिर में पूजा करते हुए देखता है तो यह संकेत है कि आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होने वाली है. इस सपने का अर्थ है कि आप जल्द ही उस मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं. इस तरह के सपने का यह भी अर्थ निकाला जाता है कि आप लंबे समय से उस मंदिर के दर्शन करना चाह रहे हैं परंतु जा नहीं पा रहे.
Xem thêm : क्या सपने में टॉयलेट देखना देता है धन के संकेत,जानें इसका मतलब
यह भी पढ़ें – पितृ पक्ष में जरूर लगाएं ये 1 चमत्कारी पौधा, नहीं लगेगा पितृ दोष, तर्पण की नहीं पड़ेगी आवश्यकता
परिजन के साथ पूजा करना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप खुद को पूरे परिवार के साथ ईश्वर की पूजा करते हुए सपने में देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आप कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं, जिसमें आपको पूरे परिवार का सहयोग मिलेगा. इसके अलावा यह सपना सफलता का भी संकेत देता है. माना जाता है इस तरह के सपने आपको आपके हर काम में सकारात्मक परिणाम दिला सकते हैं.
Tags: Dharma Aastha, Astrology
Nguồn: https://craftbg.eu
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग